नई योजना लाने के विरोध में इंडी गठबंधन के सांसदों ने किया संसद भवन में प्रदर्शन

NFA@0298
1 Min Read



नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के स्थान पर नई योजना लाने के प्रस्ताव के विरोध में इंडी गठबंधन के सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल और मकर द्वार पर प्रदर्शन किया। सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास उनकी तस्वीरें हाथ में लेकर विरोध जताया।

प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, सांसद मणिकम टैगोर, दीपेंद्र हुड्डा, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई विपक्षी सांसद शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में महात्मा गांधी की तस्वीरें और पोस्टर ले रखे थे, जिन पर ‘महात्मा गांधी’ लिखा हुआ था। इस दौरान ‘महात्मा गांधी अमर रहें’ के नारे भी लगाए गए।



Source link

Share This Article
Leave a Comment