दीपशिखा विद्यालय में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

NFA@0298
2 Min Read


उतई। दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह उतई में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिवस को आनंद मेला का स्वरूप दिया गया ।इस अवसर पर दीपशिखा शिक्षण समिति के डायरेक्टर डी एल सिन्हा ,प्राचार्य के आर सिन्हा, शांता सोनवानी प्रधान पाठक एन के चंद्राकर इंग्लिश मीडियम प्रधान पाठक श्रीमती शरणजीत कौर उपप्रधान पाठक एस आर सेन ने पंडित नेहरू के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डी एल सिन्हा ने बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए नेहरू जी के बच्चों की प्रति प्रेम एवं उनके भविष्य की प्रति परिकल्पना के बारे में बताया। उन्होंने कहा बच्चे भारत के भावी विरासत होते हैं और उनका मन सरल, निर्मल एवं जिज्ञासु होता है हम उन्हें जैसा आकार देना चाहे, जैसा बनाना चाहे बना सकते हैं ।बाल दिवस के अवसर पर प्रथम पाली के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए ।उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की व्यंजनों का स्टाल लगाया गया ।सभी ने व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया ।इस अवसर पर अभिभावकगण भी काफी संख्या में उपस्थित थे। तत्पश्चात द्वितीय पाली के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों का स्टाल लगाया ।इस दिन प्लानेटोरियम शो का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी दी गई। पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस वाद विवाद एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी की आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी ।चारों ही सदन महानदी, गोदावरी ,इंद्रावती, शिवनाथ सदन के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिये ।इस अवसर पर सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं पालक शिक्षक समिति के सदस्य घनश्याम चंद्राकर ,श्रीमती झरना सोनवानी ,श्रीमती विद्या साव शिक्षण समिति के संरक्षक चंदा सिन्हा उपस्थित थे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment