दिल्ली कैपिटल्स की सहायक कोच बनीं अनघा देशपांडे

NFA@0298
3 Min Read


महिला प्रीमियर लीग 2026: दिल्ली कैपिटल्स की सहायक कोच बनीं अनघा देशपांडे


25-Dec-2025 3:51 PM

नई दिल्ली, 25 दिसंबर । महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स अपनी कोचिंग टीम को मजबूत करने में जुटी हुई है। टीम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनघा देशपांडे को सहायक कोच नियुक्त किया है। अनघा को लिसा कीटली की जगह नियुक्त किया गया है। सहायक कोच के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद अनघा ने कहा कि वह टीम को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी। आईएएनएस से बात करते हुए अनघा देशपांडे ने कहा, “यह मेरे लिए एक शानदार मौका है। मुझे बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगी जो भविष्य में मेरे काम आएंगी। मैंने उन्हें तीन साल तक ट्रॉफी जीतने की कोशिश करते देखा है।

मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार उन्हें ट्रॉफी जीतने में मदद कर पाऊंगी।” जेमिमा रोड्रिग्स को अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया कप्तान बनाया है। इस पर अनघा ने कहा, “मैंने उन्हें मुंबई को लीड करते देखा है। उन्हें लीडर कहने के लिए किसी टैग की जरूरत नहीं है। वह कप्तान बनने की हकदार हैं।” दिल्ली कैपिटल्स का कोच बनने से पूर्व वह उत्तराखंड की कोच रह चुकी हैं। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आयोजित किए गए कैंप के लिए जोनल और नेशनल लेवल पर अलग-अलग असाइनमेंट में भी काम कर चुकी हैं।

अनघा ने 2008 से 2014 के बीच भारतीय टीम के लिए 23 वनडे और आठ टी20 खेले। दोनों फॉर्मेट मिलाकर उनके नाम 483 रन दर्ज हैं। वह विकेटकीपर बल्लेबाज थीं। उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में 16 कैच लिए और 21 स्टंपिंग कीं। घरेलू क्रिकेट में वह महाराष्ट्र, रेलवे, गुजरात और पुडुचेरी के लिए खेलीं। आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक 1993 से 2005 के बीच भारत के लिए 8 टेस्ट और 65 वनडे खेल चुकीं अंजू जैन दिल्ली की बल्लेबाजी कोच बन सकती हैं। अंजू लीग के पहले दो सीजन में यूपी वॉरियर्स के सहायक कोच के तौर पर काम कर चुकी हैं। अंजू ने भारतीय टीम को भी कोचिंग दी है और महिला चयन समिति की अध्यक्ष भी रही हैं। —(आईएएनएस)



Source link

Share This Article
Leave a Comment