पाटन। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरीघाट में गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 43 पात्र हितग्राहियों को गैस सिलेंडर वितरित किए गए।
सरपंच चंद्रिका साहू ने कहा कि उज्ज्वला योजना से ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हो रहा है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही रसोई का काम भी आसान हुआ है।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मौके पर सरपंच चंद्रिका साहू, उपसरपंच प्रकाश गिर गोस्वामी सहित केशव साहू, सुरेश निषाद, मनीष लहरी, बेदराम साहू, शेषनारायण सिन्हा, झमिता साहू, वीणा साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


