टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक की चोरी, OLX पर डाली

NFA@0298
1 Min Read


बिलासपुर। CG NEWS : सरकंडा क्षेत्र से अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहाँ महामाया चौक सरकण्डा में टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। सरकण्डा निवासी राहुल मिश्रा अपनी कार CG 10 BF 5144 को बेचने के लिए OLX ऐप पर अपलोड किए थे, जिसके बाद रतन गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उन्हें खरीदार बनकर संपर्क किया। नियत स्थान पर पहुंचने पर संदिग्ध युवक Rapido बाइक से आया, जिसका चालक रौशन नाम का था। बातचीत के बाद युवक ने टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक ली और उसे लेकर निकल गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। इससे राहुल को गाड़ी चोरी होने का संदेह हुआ।

– Advertisement –

Ad image

घटना 21 नवंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद से आरोपी के दिए गए दोनों मोबाइल नंबर कभी बंद तो कभी चालू मिल रहे हैं,लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है। पीड़ित राहुल मिश्रा ने मामले की शिकायत सरकण्डा थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

– Advertisement –

Ad image

 

– Advertisement –

Ad image



Source link

Share This Article
Leave a Comment