जब एक अफसर को भाजपा सांसद ने जमकर लताड़ा…

NFA@0298
3 Min Read


रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ अधिकारी को एक कार्यक्रम में बीजेपी के एक कद्दावर नेता और सांसद के भाई से यह कहना भारी पड़ गया कि क्या सिर्फ आपके लोग ही यहां बैठेंगे ?

दरअसल रायपुर में ऐसा हुआ और उसके बाद उस अधिकारी को सार्वजनिक रूप से सांसद ने जिस भाषा में ज़लील किया उसे सुन कर वहां मौजूद नेता अफसर भौंचक थे !

थोड़ी देर से आई खबर है लेकिन नेताओं अफसरों के एक समूह के सामने घटी घटना है।

मामला 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर नवा रायपुर में एक भव्य एयर शो के अवसर का है।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इस मौके पर सांसद के एक करीबी रिश्तेदार वीआईपी दीर्घा तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो पास ही खड़े उनके भाई ने वहीं मौजूद जिले के एक वरिष्ठ अफसर से आग्रह किया कि इन्हें भी आगे तक जाने दें।

बताते हैं कि इसके बाद उस अफसर ने तमक कर सांसद के भाई से कहा कि क्या सिर्फ आपके लोग ही यहां बैठेंगे ?

एक प्रत्यक्षदर्शी अफसर के मुताबिक भाई ने यह बात अपने सांसद भाई को बताई और उसके बाद सांसद जिस अंदाज में उस अफसर पर भड़के उसकी किसी को कल्पना नहीं थी ।

लोगों ने इस दिग्गज नेता को सार्वजनिक रूप से कम मौकों पर इस तरफ आपा खोते देखा है।

इस घटना की पुष्टि करते हुए एक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि सांसद ने तू और तड़ाक वाली भाषा में उस वरिष्ठ अफसर को जो लताड़ लगाई वो उनके लिए अप्रत्याशित थी !

जानकार बताते हैं कि अफसर भी भाजपा की पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं और इस घटना की गूंज दूर तक हुई है ।

सांसद भी छत्तीसगढ़ भाजपा के सिर्फ कद्दावर नेता ही नहीं है बल्कि उनकी लोकप्रियता की चर्चा दूर–दूर तक होती है।

भाजपा ही नहीं विपक्ष भी संसदीय राजनीति के उनके कौशल का लोहा मानता है।

उनके एक करीबी ने कहा कि सांसद को यह बात बहुत नागवार गुजरी कि कोई अफसर उनके करीबी रिश्तेदार को किसी कार्यक्रम में सिर्फ आगे बैठने से रोके ही नहीं बल्कि यह टिप्पणी करे कि क्या सिर्फ आपके लोग ही बैठेंगे !

यह भी पढ़ें: कहां चली गई प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में पाकिस्‍तान गई महिला? अब तक नहीं लौटी भारत



Source link

Share This Article
Leave a Comment