ग्राम पंचायत पंदर मे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंम सरपंच उमेश गजेंद्र एवं उपसरपंच आकाश कश्यप उन्होंने आज बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाकर इस महत्वपूर्ण अभियान की सुरवात की इस अवसर पर सरपंच एवं उपसरपंच नें ग्रामवासियों से अपील किया है की 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराख जरूर पिलाये ताकि पोलियो जैसी खतनाक बीमारी बचाव किया जा सके..!!

