
कौशाम्बी। जिले में गौ-आश्रय स्थलों के संबंध में आयोजित जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि गौशालाओं के लिए चिन्हित चारागाह की शत-प्रतिशत भूमि पर चारे की बुवाई सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने आगामी शीत ऋतु को देखते हुए गौ-आश्रय स्थलों में गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) को निर्देशित किया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों से गौ-आश्रय स्थलों में गोवंशों के लिए की गई ठंड से बचाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का सत्यापन कराया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारियों को उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार और चारागाह की भूमि चिन्हित कराने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सहभागिता योजना के तहत गोवंशों की सुपुर्दगी में और अधिक प्रगति लाने के लिए भी निर्देशित किया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

