कुरूद मे रक्तदान शिविर का आयोजन,महिलाओं सहित 17 लोगों ने किए रक्तदान,,,

NFA@0298
2 Min Read


खबर हेमंत तिवारी,,,,,,,,

पाण्डुका/अंचल के ग्राम पंचायत कुरूद में विगत दिनों रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कुरूद के सहयोग से किया गया जिस पर शाकंभरी सेवा संस्थान के संयोजक मनोज पटेल के द्वारा इस सफल आयोजन में ग्रामीणों स्वागत वा आभार जताया इस आयोजन में कुल 17 पुरुषों सहित महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़कर सहयोग किया ग्राम के रेखा देवांगन, सेवती कंवर कमलेश साहू खुलेश साहू, बुधराम ,रामचंद्र साहू , भुवन लाल साहू युगल साहू चंद्रशेखर साहू आदि ग्रामीणों ने रक्तदान किया

मौके पर प्रभारी सीईओ छुरा रूप कुमार ध्रुव सहित ग्राम पंचायत के सरपंच इंदरा लूमेश कंवर और के द्वारा रक्तदान दाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया मौके पर गुलाब साहू ,दिनेश साहू पितांबर साहू ,दुलेश्वर अन्य कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में सहयोग किया यह पहले मौका है कि ग्राम पंचायत में इस तरह रक्तदान का आयोजन किया गया इस बारे में शाकंभरी सेवा संस्थान के संयोजक मनोज पटेल ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता आ रही है

पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी रक्तदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।ताकि रक्तदान कर जरूरतमंदों को रक्तदान के माध्यम से सहयोग कर सके ग्राम पंचायत कुरूद की महिलाओं ने रक्तदान देकर अपना फर्ज निभाया जो सराहनीय है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment