एक ही दिन में 4 जगह छापा, 11 जुआरी गि

NFA@0298
1 Min Read


Bilaspur Crime : कोटा पुलिस को जुआ खेलने की जानकारी मिलने पर एक ही दिन में चार अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर कुल 11 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया।

 

– Advertisement –

Ad image

यह कार्रवाई थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग और उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई। पहली कार्रवाई ग्राम लालपुर सागौन प्लाट में हुई, जहाँ से 4 लोगों को पकड़ा गया और ₹2,710 नकद, ताश की गड्डी और एक बोरी फट्टी जब्त की गई।

 

– Advertisement –

Ad image

दूसरी जगह ग्राम सुदनपारा चौक से 2 लोगों को ₹760 नकद, ताश और बोरी फट्टी के साथ पकड़ा गया। तीसरी कार्रवाई ग्राम नेवरा हाईस्कूल के पास हुई, जहाँ 3 लोगों से ₹1,570 नकद, ताश की गड्डी और फट्टी बरामद हुई। चौथी जगह ग्राम गनियारी नवा तालाब के पास से 2 लोगों को ₹1,940 नकद और जुआ का सामान सहित पकड़ा गया।

 

इस तरह कुल ₹6,980 नकद, 4 ताश की गड्डियाँ और 4 बोरी फट्टी बरामद की गई। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.



Source link

Share This Article
Leave a Comment