उपेक्षित महसूस करने के बाद संन्यास लिया था, वापसी को तैयार : वंदना कटारिया

NFA@0298
3 Min Read


उपेक्षित महसूस करने के बाद संन्यास लिया था, वापसी को तैयार : वंदना कटारिया


27-Dec-2025 8:11 PM

(सौमोज्योति एस चौधरी)

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर। भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर वंदना कटारिया ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने उपेक्षित महसूस होने के बाद इस साल संन्यास का फैसला लिया लेकिन टीम प्रबंधन अगर चाहे तो वह वापसी के लिये तैयार हैं ।

दो बार की ओलंपियन 33 वर्ष की कटारिया ने 15 साल के कैरियर के बाद इस साल अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय हॉकी से विदा ली ।

उन्होंने भारत के लिये सर्वाधिक 320 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 158 गोल किये ।

उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ जब मुझे लगा कि टीम प्रबंधन को मुझसे कोई अपेक्षा नहीं है तो मैं मानसिक दबाव में आ गई । मैं फिट थी और खेलने में सक्षम भी लेकिन जब मुझे उपेक्षित महसूस होने लगा तो फिर खेलने के कोई मायने नहीं थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मनोबल गिर गया था । हम आत्मविश्वास के साथ अभ्यास करते हैं लेकिन कई बार नतीजे नहीं मिलते । मैं यह नहीं कहती कि युवा खिलाड़ी अच्छे नहीं हैं, वे शानदार हैं । उन्हें रूटीन के बारे में पता है लेकिन मुझे एक मैच खेलकर अगले दो मैचों में बाहर रहना बहुत खराब लग रहा था ।’’

कटारिया ने कहा ,‘‘ अगर किसी खिलाड़ी को जान बूझकर दबाव में रखा जायेगा तो वह क्या करेगा । मैं लंबे समय से संन्यास के बारे में सोच रही थी और मानसिक रूप से भी इससे परेशान हो गई थी ।’’

महिला हॉकी लीग में श्राची बंगाल टाइगर्स की कप्तानी कर रही कटारिया ने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि मैं अभी भी खेल सकती हूं और मेरी जरूरत हुई तो मैं तैयार हूं । कोच आते जाते रहते हैं लेकिन टीम को छोड़ना कठिन था जिसके साथ जीवन का अधिकांश हिस्सा बताया है । संन्यास के बाद भी मैने रूटीन नहीं बदला है और किसी भी रूप में हॉकी की सेवा के लिये तैयार हूं ।’’ (भाषा)



Source link

Share This Article
Leave a Comment