उदंती एरिया कमिटी सचिव सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण ,,,,गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,,,,

NFA@0298
2 Min Read


खबर हेमंत तिवारी,,,,,,,,

गरियाबंद/आज शुक्रवार का दिन गरियाबंद पुलिस के लिए बहुत महत्व पूर्ण दिन साबित हुआ। क्यों कि गरियाबंद पुलिस को आज बड़ी सफलता जो हाथ लगी । उदंती एरिया कमिटी के डीवीसीएम मेंबर सुनील सहित 7 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष अत्याधुनिक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है,

लगातार फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते नक्सलियों ने सरेंडर करने के फैसला लिया है, बीते दिनों उदंती एरिया कमिटी के सचिव सुनील द्वारा पत्र भी जारी किया था, जिसमें उसने अपने साथियों को सरेंडर करने की अपील की थी,

नक्सलियों ने अपने साथ एक एसएलआर, तीन इंसास सहित अन्य हथियार भी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए है, वहीं बचे हुए नक्सलियों को भी आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा आत्मसर्पण करने अपील किया गया है।आत्म समर्पित नक्सलियों में एरिना, सहित 4 महिला नक्सली है ।तो वही उदंती एरिया कमिटी सचिव सुनील सहित 3 पुरुष नक्सली शामिल है।इस तरह कुल 7 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।जो मौजूदा विष्णु देव साय सरकार और पुलिस महकमा के लिए बहुत महत्व पूर्ण सफलता है।

बस्तर सहित अन्य प्रभावित जिलों में इस प्रकार नक्सलियों का समर्पण होना आने वाले दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नक्सल विरोधी अभियान का नतीजा हो सकता है।क्यों कि उन्होंने 31 मई 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का निर्णय भी ले चुका है।बड़े नक्सली नेताओं को एनकाउंटर में मार गिराना वा बड़े नेताओं का सरकार की नक्सलन उन्मूलन नीतियों से प्रभावित होकर सरेंडर करना भी इसका हिस्सा हो सकता है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment