आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार

NFA@0298
1 Min Read


बिहार: आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार


19-Nov-2025 11:06 AM

जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया है कि नीतीश कुमार को आज जेडीयू विधायक दल और एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

संजय कुमार झा ने कहा, “आज जेडीयू विधायक दल की बैठक है, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. दोपहर तीन बजे एनडीए विधायक दल की बैठक है, वहां उन्हें (नीतीश कुमार को) नेता चुना जाएगा.”

उन्होंने कहा, “शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 20 नवंबर को गांधी मैदान में 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.”

बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

संजय कुमार झा ने बताया कि इस समारोह में पीएम मोदी और दूसरे राज्यों के एनडीए के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

कैबिनेट को लेकर सवाल किए जाने पर संजय कुमार झा ने कहा कि कल नीतीश कुमार के साथ अन्य लोग भी शपथ लेंगे. (bbc.com/hindi)



Source link

Share This Article
Leave a Comment