आज  अबू धाबी में आईपीएल मिनी ऑक्शन का आयोजन 

NFA@0298
3 Min Read



दिल्ली : आईपीएल 2026 को लेकर मिनी ऑक्शन से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है।  आईपीएल के 19वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च 2026 से हो सकती है। वहीं इसका फाइनल 31 मार्च को खेला जा सकता है। आगामी आईपीएल सीजन के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है। यूएई में होने वाले इस ऑक्शन में 10 टीमें 350 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी।

बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को दी जानकारी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 26 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। अबू धाबी में हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैठक से यह फैसला लिया गया है और बीसीसीआई ने इसकी जानकारी सभी फ्रेंचाइजी को दे दी है। आईपीएल सीजन 19 की तारीखों का ऐलान लीग के सीईओ हेमांग अमीन ने मंगलवार को होने वाले ऑक्शन से पहले एक ब्रीफिंग के दौरान की। परंपरा के अनुसार पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन के होमग्राउंड में खेला जाता है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगले सीजन मैच खेले जाएंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

ऑक्शन पूल में एड किया गया 19 प्लेयर का नाम
इसके साथ ही ऑक्शन रजिस्टर में खिलाड़ियों की कुल संख्या अब बढ़कर 369 हो गई है। ऑक्शन पूल में 19 खिलाड़ियों को और जोड़ा गया है। ये 19 खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन, मणि शंकर मुरा सिंह, वीरनदीप सिंह, चामा मिलिंद, केएल श्रीजीत, ईथन बॉश, क्रिस ग्रीन, स्वास्तिक चिकारा, राहुल राज नामला, विराट सिंह, त्रिपुरेश सिंह, काइल वेरेन, ब्लेसिंग मुजाराबानी, बेन सियर्स, राजेश मोहंती, स्वास्तिक सामल, सारांश जैन, सूरज संगाराजू और तन्मय अग्रवाल हैं।

एक ही तारीख से होगी IPL और PSL की शुरुआत
आईपीएल की तारीख सामने आते ही ये साफ हो गया है कि आईपीएल और पीएसएल दोनों टूर्नामेंट की शुरुआत एक ही दिन होगी। पीएसएल 2026 का आगाज भी 26 मार्च से हो रहा है। इसकी जानकारी PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दी थी। आपको बता दें कि पिछले साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब दोनों लीग एक ही तारीख पर शुरू होंगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment