अज्ञात वाहन ने बाइक को लिया चपेट में, दो युवकों की मौत

NFA@0298
1 Min Read



खूंटी। जिले में कोलेबिरा रोड में तोरपा थानांतर्गत चुरगी की मोड़ के पास शुक्रवार देर शाम किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तोरपा के सुंदारी सोसोटोली निवासी बसंत नायक (26) और दिलीप नायक (21) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बसंत नायक अपने निकट के रिश्तेदार दिलीप नायक के साथ किसी काम के सिलसिले में तोरपा जा रहा था। इसी दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के सामने चुरगी मोड़ के पास यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दिलीप नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत नायक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में तोरपा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस फरार होने वाले वाहन की पहचान में जुटी है।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment