Women’s World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला गुरुवार, 30 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को मात दी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने लिचफील्ड की शानदार शतकीय पारी और पेरी व गार्डनर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 339 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतुलित रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की जोड़ी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां 2 नवंबर को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।


