'किसी का भाई किसी की जान' के साथ सलमान का टीजर वीडियो हुआ जारी

सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान का फर्स्ट लुक जारी किया, नई फिल्म की घोषणा उन्होंने पिछले महीने फिल्म उद्योग में 34 साल पूरे करने पर की थी।

सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीज़र जारी किया, जिसमें उन्हें क्रूज़ बाइक की सवारी करते हुए अपने लंबे तालों को दिखाते हुए देखा जा सकता है। 

सलमान ने फिल्म का छोटा टीज़र साझा किया और फैंस को अपनी एक झलक दी, जिसमें उनसे किसी का भाई किसी जान से अपना पहला लुक शेयर किया।

जैसे ही टीज़र शुरू होता है, सलमान टाइगर की तरह चलते हुवे झूमते हैं और अपने लंबे बालों, ट्रेडमार्क धूप के चश्मे और ऊबड़-खाबड़ अंदाज के साथ स्क्रीन पर छा जाते हैं। 

टीजर के बैकग्राउंड में शांत और जंग लगी लद्दाख घाटी नजर आ रही है।

सलमान ने बस अपने पोस्ट के कैप्शन में फिल्म का शीर्षक लिखा क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर टीज़र साझा किया। उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने भी उसी क्लिप को ऑनलाइन साझा किया। 

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, किसी का भाई किसी की जान एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर है। 

इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े हैं और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का बॉलीवुड डेब्यू है। यह फिल्म अगले साल ईद की बड़ी रिलीज के रूप में पर्दे पर दस्तक देगी।


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/mgbxbtmh/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/mgbxbtmh/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427