1000 रुपये के पार जाएगा अडानी समूह की कंपनी का स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा-खरीदो

गौतम अडानी समूह की कंपनियों के कर्ज को लेकर रेटिंग एजेंसियों ने कई चिंताएं जाहिर की हैं लेकिन नोमुरा इंडिया की ओर से एक पॉजिटिव खबर दी गई है। नोमुरा इंडिया का कहना है कि समूह की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की स्थिति मजबूत है।

इसके साथ ही नोमुरा इंडिया ने अडानी पोर्ट्स के लिए बाय रेटिंग को बरकरार रखी है। मतलब ये कि निवेशक कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।

गौतम अडानी समूह की कंपनियों के कर्ज को लेकर रेटिंग एजेंसियों ने कई चिंताएं जाहिर की हैं लेकिन नोमुरा इंडिया की ओर से एक पॉजिटिव खबर दी गई है। नोमुरा इंडिया का कहना है कि समूह की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की स्थिति मजबूत है।

टारगेट स्टॉक प्राइस: नोमुरा इंडिया ने अडानी पोर्ट्स के स्टॉक प्राइस को 1,025 रुपये पर बरकरार रखा है। स्टॉक का भाव मंगलवार को 842.35 रुपये के करीब था। इस लिहाज से आने वाले दिनों स्टॉक के भाव में 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

नोमुरा इंडिया के मुताबिक कंपनी को वित्त वर्ष 2023-25 में कैपेक्स में 23,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता हो सकती है। नोमुरा ने कहा कि अडानी पोर्ट्स का बेहतर मैनेजमेंट समूह की दूसरी कंपनियों के परिचालन और स्टॉक प्रदर्शन से काफी अलग है।

अडानी पोर्ट्स के कैश फ्लो में सुधार हो रहा है। कंपनी में अपनी गवर्नेंस प्रतिबद्धताओं के साथ आगे बढ़ने की संभावना है।

नोमुरा ने कहा कि 23,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान के अलावा लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं कि वेयरहाउसिंग के लिए बाजार हिस्सेदारी में तेजी आएगी।