Vaibhav Suryavanshi प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

NFA@0298
2 Min Read


Vaibhav Suryavanshi : देश और दुनिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पहचान बना चुके युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ( Prime Minister’s National Child Award) से सम्मानित किया है। इस सम्मान के चलते वैभव बिहार की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी का एक मुकाबला नहीं खेल सके।

आईपीएल 2025 में किया शानदार प्रदर्शन

– Advertisement –

Ad image

विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। इसके बाद मणिपुर के खिलाफ होने वाले मैच में वे नहीं उतर सके, क्योंकि उन्हें पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना पड़ा।

वैभव सूर्यवंशी भारतीय-ए और भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। आईपीएल में वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। आईपीएल 2025 में खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 252 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

– Advertisement –

Ad image

सम्मान समारोह में राष्ट्रपति का संदेश
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बच्चों ने खेल, विज्ञान, नवाचार, कला, संस्कृति और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वीर बाल दिवस’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दिन गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

 

Vijay Hazare Trophy 2025 में विराट-रोहित का जलवा, दोनों ने जड़े शतक

 

U19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: अंडर-19 एशिया कप की चैम्पियन बनी पकिस्तान, भारत को 191 रन से हराया 



Source link

Share This Article
Leave a Comment