दोस्तों, नवंबर के महीने में काफी सारे एक्साइटिंग स्मार्टफोंस लॉन्च हो रहे हैं ये महीना काफी ज्यादा अच्छा भी होने वाला है, नवंबर और दिसंबर में स्मार्टफोंस आने वाले हैं I
लेकिन ज्यादा करके सब फ्लैगशिप होने वाले हैं Upcoming Mobile in Diwali 2024 अगर मिड रेंज या बजट सीरीज चलिए डिटेल में जानते हैं I इसकी कीमत और खासियत के बारे में…
शाओमी की फ्लैगशिप
Upcoming Mobile in Diwali 2024 : यह 29 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC होगा। Xiaomi 15 में 6.46-इंच 1.2K 120Hz OLED पैनल होने की उम्मीद है। प्रो वैरिएंट में बड़ी स्क्रीन हो सकती है।
सीरीज में 5,500mAh की बैटरी होगी। जो 90W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दोनों फ्रंट और रियर कैमरा को विभिन्न सॉफ़्टवेयर एन्हांसमेंट्स से लैस किया गया है, जो फोटो और वीडियो की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। 5G को लेकर उम्मीदें और उत्साह बढ़ता जा रहा है।
लॉन्च डेट- 29 अक्टूबर
सेगमेंट- फ्लैगशिप
नथिंग फ़ोन (2a) कम्युनिटी सीरीज (ग्लोबल)
नथिंग फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन 30 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च हो रहा है। नथिंग फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन की कीमत मौजूदा वेरिएंट जितनी ही हो सकती है, जो बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये है। Upcoming Mobile in Diwali 2024 फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
जो बजट में ढेर सारे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो सुरक्षा और सुविधाजनक अनलॉकिंग प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो सुरक्षा और सुविधाजनक अनलॉकिंग प्रदान करता है।
लॉन्च डेट- 30 अक्टूबर
सेगमेंट- मिडरेंज
ऑनर मैजिक 7 सीरीज
Honor Magic 7 सीरीज 30 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है। सीरीज का मुख्य आकर्षण कैमरा है। इसमें 180MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है। इसमें क्वालकॉम का नया चिपसेट भी होगा। फोन में पावर के लिए 5,600mAh की बड़ी बैटरी होगी। रियर कैमरा सेटअप 1080p फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो क्वालिटी उच्च स्तर की रहती है। जो बजट सेगमेंट वाले यूजर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।
लॉन्च डेट- 30 अक्टूबर
सेगमेंट- फ्लैगशिप
iQOO 13
iQOO 13 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2K रेजोल्यूशन वाली नई 6.7-इंच की BOE Q10 डिस्प्ले होगी। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।
इसमें 6,150mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है। फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस बडी क्षमता के साथ, यूज़र्स अपने सभी महत्वपूर्ण डेटा और फाइल्स को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। यह तेजी से अनलॉकिंग की सुविधा देता है और फोन की सुरक्षा को भी बढ़ाता है।
लॉन्च डेट- 30 अक्टूबर
सेगमेंट- फ्लैगशिप
OnePlus 13
Upcoming Mobile in Diwali 2024 : वनप्लस का फ्लैगशिप फोन दिवाली के दिन आ रहा है। इसके बाद इसे भारत और ग्लोबली भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर भी होगा। Upcoming Mobile in Diwali 2024 फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा।
स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 3 की सुरक्षा दी गई है, जो कि इसे खरोंच और मामूली चोटों से बचाती है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकता है और यूज़र्स की समय की बचत होती है। बड़ी बैटरी क्षमता का मतलब है कि यूज़र्स को पूरे दिन बैटरी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
लॉन्च डेट- 31 अक्टूबर
सेगमेंट- फ्लैगशिप
Read More News :- Ruslaan Movie Release Date 2024 : आयुष शर्मा की धमाकेदार मूवी, इस दिन होगी रिलीज
Upcoming Mobile in Diwali 2024