T20 WORLD CUP 2026: सूर्यकुमार यादव

NFA@0298
2 Min Read


T20 WORLD CUP 2026:  डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब बचाने के इरादे से पूरी ताकत झोंकने उतरेगी, शनिवार 20 दिसंबर को घोषित टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, हैरानी की बात यह रही कि शुभमन गिल को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली; भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 20 मार्च तक होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा संतुलन दिखता है, जहां जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हर्षित राणा जैसे युवा चेहरों पर भरोसा जताया गया है,

वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और ईशान किशन संभालेंगे; कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी एशियाई परिस्थितियों में विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है, जबकि बुमराह की अगुआई में तेज गेंदबाजी आक्रमण धारदार रहेगा; ग्रुप-A में भारत को पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है, भारतीय टीम 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ अभियान शुरू करेगी,

– Advertisement –

Ad image

12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया, 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स से मुकाबला खेलेगी; 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।



Source link

Share This Article
Leave a Comment