SECL अमेरा खदान ने 56 हेक्टेयर जमीन

NFA@0298
3 Min Read


सरगुजा,लखनपुर । CG NEWS: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत SECL अमेरा खदान विस्तार को लेकर भूमि अधिग्रहण मामले में प्रशासन के सहयोग और सैकड़ो पुलिस बल की मौजूदगी में एसईसीएल प्रबंधन ने कोयला निकालने हेतु लगभग 56 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहण कर लिया है।

– Advertisement –

Ad image

– Advertisement –

Ad image

अब अपनी जमीन बचाने ग्रामीण विरोध और आंदोलन का रास्ता छोड़कर कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं।अमेरा खदान विस्तार को लेकर लंबे समय से ग्रामीण और एसईसीसीएल प्रबंधन के बीच लंबे से समय से चली लड़ाई में आखिरकार शासन प्रशासन के सहयोग से भू अर्जन करने में एसईसीएल प्रबंधन सफल रहा। भू अर्जन के बाद ग्रामीण हताश और निराशा है ग्रामीण पर लगातार हो रही FIR से ग्रामीण अब कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में है।

अमेरा खदान विस्तार को लेकर बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए हिंसक झाड़ देखने को मिली इस झड़प में ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी घायल हो गए। अपर कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला पुरुष मिलकर 10 ग्रामीणों को जेल दाखिल कर दिया जिनकी जमानत आज शनिवार की शाम 4:00 बजे तक नहीं हो सकी थी।

– Advertisement –

Ad image

वही सैकड़ो ग्रामीणों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आम आदमी पार्टी सहित समाजसेवीयो द्वारा ग्रामीणों के पास पहुंच घटना के संबंध में जानकारी लेकर अपना समर्थन ग्रामीणों को दे रहे हैं। सीसीएल अमरा प्रबंधन के द्वारा बुधवार से लेकर शनिवार तक लगातार पुलिस बल के मौजूदगी में भू अर्जन की कार्रवाई कर कोयला निकालने हेतु मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा है।

6 दिसंबर दिन शनिवार को सरगुजा के सर्व मूल निवासी समाज के पदाधिकारी ग्राम परसोडी कला पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए पांचवी अनुसूची और पेसा एक्ट को लेकर जानकारियां साझा की जा रही थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ लखनपुर पहुंचे और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के निवास पर अमेरा खदान प्रभावित परसोडी कला के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते हुए घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment