RCB vs PBKS 2024 : धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी 92 रनों की बेमिसाल पारी के दम पर ना सिर्फ आरसीबी को 60 रनों से एक बड़ी जीत हासिल कराई बल्कि पंजाब किंग्स के लिए भी प्लेऑफ की रेस के दरवाजे अब पूरी तरह से बंद कर दिए हैं
RCB vs PBKS 2024
जहां RCB विराट की इस शानदार पारी के दम पर प्ले ऑफ की रेस में लगातार बनी हुई है तो वहीं इस पारी ने Virat Kohli के नाम अब IPL 2024 इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड भी कर दिए हैं I विराट कोहली RCB vs PBKS 2024 जहां अब ऑरेंज कैप में एक बार फिर टॉप पोजीशन पर आ चुके हैं तो वहीं उनके नाम कुछ और रिकॉर्ड भी दर्ज हुए हैं I
जो कि अपनी रिपोर्ट में RCB vs PBKS 2024 मैं आपको आगे बताने वाला हूं, लेकिन हमेशा की तरह एक बार बात करते हैं I विराट कोहली की उस पारी की जिसके दम पर ना सिर्फ आ RCB की IPL SEASON 17 के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है बल्कि पंजाब किंग्स भी अब प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है I
पंजाब किंग्स के खिलाफ Virat Kohli ने शानदार 92 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों पर सात चौकों और 6 छक्कों की मदद से 195. 74 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की I अब बात करते हैं इस पारी के दम पर विराट कोहली की हासिल हुई उपलब्धियों की तो आईएल सीजन 17 में अब एक बार फिर विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में नंबर एक पोजीशन पर आ चुके हैं I
PBKS vs RCB Match Highlights विराट कोहली ने अब तक आईएल के सीजन के लीग राउंड में खेले 12 मुकाबलों में 634 रन बना लिए हैं I जिसमें 113 नॉटआउट उनका बेस्ट स्कोर रहा है तो उनकी बल्लेबाजी का औसत भी 70.44 का है I
विराट कोहली के नाम आल सीजन 17 में अब तक एक शतक और पांच हाफ सेंचुरी हैं I इस रेस में दूसरी पोजीशन पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिनके नाम 541 रन है तो इसी पदान पर ‘सनराइजर हैदराबाद’ के ट्रेविस हेड हैं जिनके नाम 533 रन है I
वहीं Virat Kohli की इस पारी के दौरान हासिल हुई दूसरी उपलब्धि की अगर बात करें तो आपको बता दें कि विराट कोहली अब इस पारी के दौरान आईपी सीजन 17 में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं I : 600 रनों का आंकड़ा पार
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर सीजन 17 में 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है I ऐसा करने वाले वो टूर्नामेंट के पहले बल्लेबाज हैं इससे पहले आईएल में 300 400 और 500 रनों का आंकड़ा भी विराट कोहली ने सबसे पहले ही पार किया था I विराट कोहली के अगले रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली ने PBKS vs RCB Match Highlights अपनी इस पारी से पंजाब किंग्स के खिलाफ भी एक नया रिकॉर्ड बना है I
आपको बता दें कि विराट कोहली अब पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं विराट इकलौते ऐसे बल्ले हैं जिनके नाम तीन टीमों के खिलाफ 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है I
डेविड वर्नर,शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सिर्फ दो-दो टीमों के खिलाफ ही यह कमाल किया है आपको बता दें कि विराट कोहली के नाम दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 1000 या इससे ज्यादा रन है I RCB vs PBKS 2024 विराट के अगले रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली अब आईएल के एक सीजन में चार बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन चुके हैं I
600 से ज्यादा रन
इस रिकॉर्ड में विराट कोहली ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल की बराबरी की है, मौजूदा आईएल से पहले विराट कोहली ने 2023, 2016 और 2013 में भी एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए थे I वहीं केएल राहुल ने 2018, 2020, 2021 और 2022 में आईएल के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं I
Read Moe Article : The Allure of Gold 2024, सोना खरीदने में कहीं ये गलती मत कर देना
वहीं विराट कोहली और टी-20 क्रिकेट में भी 400 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पारी में जब पांचवा जड़ा तो उन्होंने अपने टी-20 करियर में 400 का आंकड़ा छू लिया I
विराट कोहली ने जहां 117 t-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं तो वहीं 263 छक्के आईएल में और बाकी के घरेलू क्रिकेट में जड़े हैं I विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही सिर्फ T-20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं तो विराट कोहली ने एक बार फिर मौजूदा आईपीएल में 600 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर लिया है
क्या आपको लगता है कि इस आईपीएल सीजन 2024 में विराट कोहली 700 या 800 रनों का आंकड़ा भी छू सकते हैं क्या आरसीबी प्ले ऑफ में पहुंचेगी तो ये आंकड़ा 900 रनों का हो सकता है क्या है, आपकी राय अपनी राय हमारे साथ जरूर साझा कीजिएगा I