लोकसभा में स्वीकार हुआ एक देश एक चुनाव विधेयक

NFA@0298
1 Min Read
**EDS: VIDEO GRAB VIA SANSAD TV** New Delhi: Union Ministers Amit Shah, Rajnath Singh, Piyush Goyal, Kiren Rijiju, and other members in the Lok Sabha during the Winter session of Parliament, in New Delhi, Tuesday, Dec. 17, 2024. (PTI Photo) (PTI12_17_2024_000150B)

लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया। संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 जिसे एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक के रूप में जाना जाता है, इसे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पेश किया। इसके साथ ही राज्यसभा में ‘संविधान पर चर्चा’ हुई।

लोकसभा में एक देश एक चुनाव विधेयक स्वीकार कर लिया गया है। इसके लिए मतदान हुआ, जिसमें 269 वोट विधेयक के पक्ष में पड़े और 198 सांसदों ने विधेयक का विरोध किया। विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। मतदान के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई।

 

 

Source Link

Share This Article
Leave a Comment