NSUI ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला, कहा अमित शाह को देश के जनता से माफी मांगनी होगी

NFA@0298
1 Min Read

मंगलवार को संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के पवित्र ग्रंथ संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के अपमान जनक भाषण के विरोध में आज राजीव चौक में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में बाबासाहेब अंबेडकर जी के सम्मान में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है ।

नीरज पांडे ने कहा देश का पवित्र ग्रंथ संविधान से देश चलती है और उसका रचयिता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी है ।लेकिन अमित शाह जिस प्रकार से उनके अपमान में अनाप शब्द का प्रयोग कर रहे है वो निर्दनीय है , NSUI कांग्रेस पार्टी संविधान का सम्मान करता है ।

उसके रक्षा के लिए हमेशा संसद से सड़क तक आवाज बुलंद करेंगे अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा प्रभारी मंत्री हेमंत पाल, जिला अध्यक्ष शांतनु झा ,प्रदेश सचिव निखिल बघेल , कुणाल दुबे , वैभव मुंजेवार, पुनेश्वर लहरे , तारिक अनवर खान , गावेश साहू , रजत ठाकुर, सूरज साहू, अंकित बंजारे , संस्कार पांडे , यश साहू, भोज साहू, पीयूष साहू ,रजत ,गोल्डी , अनिल, रेड्डी , आदि मौजूद थे।

Source Link

Share This Article
Leave a Comment