नया साल 2026 आने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं और अगर आप न्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं लेकिन पार्लर जाने का समय नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान देसी नुस्खों से आप घर बैठे ही अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं;
कच्चा दूध रोज रात चेहरे की गहराई से सफाई कर स्किन को सॉफ्ट बनाता है, वहीं हफ्ते में तीन बार बेसन, दही और हल्दी का पैक डेड स्किन हटाकर नेचुरल चमक देता है,

चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए पपीता फेशियल बेहद असरदार माना जाता है, जबकि एलोवेरा और शहद का मिश्रण सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखकर फ्रेश लुक देता है; इसके साथ अगर आप रोज 8–10 गिलास पानी पीएं,
कम से कम 7 घंटे की नींद लें और इस एक हफ्ते जंक फूड से दूरी बनाकर संतरा, अनार, चुकंदर जैसे फलों को अपनी डाइट में शामिल करें, तो नया साल आने तक आपकी स्किन में ऐसा नेचुरल ग्लो आएगा कि बिना मेकअप भी आप पार्टी में सबसे अलग नजर आएंगी।


