महतारी वंदन योजना को लेकर आज जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया। क्या आप यकीन करेंगे महतारी वंदन योजना में एक फर्जीवाड़ा हुआ है और इसके केंद्र में है बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी।
दरअसल सनी लियोन का नाम छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में हुए फर्जीवाड़ा से जुड़ा है। लेकिन इस फर्जीवाड़े का सनी लियोन से कोई लेना-देना नहीं है।
तो आखिर क्या है पूरा मामला…और क्यों चर्चा में है सनी लियोन का नाम।
सनी लियोन को भी छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए मिल रहा है। ये कारनामा हुआ है बस्तर जिले में, जहां के ताल्लूर गांव में महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोन पति जानी सिंस के नाम से हर माह 1000 रुपए की राशि निकाली जा रही है।
लिहाजा इस खबर को वायरल होते देर नहीं लगी। इस बात की बकायदा लिखित सूचना पोर्टल के जरिए सनी लियोन को दी जा रही है कि, आपको महतारी वंदन योजना की राशि रुपए 1000 रु खाता क्रमांकXXXXX76531 में अंतरित की गई।
मार्च 2024 से लगातार दस माह तक हर माह 1 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर होते रहे। हैरानी की बात ये है कि इस भुगतान का बकायदा आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर की ओर से सत्यापन भी किया गया। इस गोलमाल की खबर वायरल हुई तो सियासी बवाल मचना लाजिमी था।
ये सननसीखेज गोलमाल छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना से जुड़ा था, लिहाजा भाजपा ने गलती तो मानी लेकिन वो कांग्रेस को कोसने से भी नहीं चूकी।

