Jamui Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जसीडीह से झाझा की ओर जा रही सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह घटना सिमुलतला स्टेशन के पास टेलवा हॉल्ट के निकट बरुआ नदी के पुल पर हुई।हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे बेपटरी हो गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ डिब्बे पुल से नीचे नदी में जा गिरे, जबकि अन्य डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए या पलट गए। सीमेंट के बोरे चारों तरफ बिखर गए जिससे ट्रैक और पुल को काफी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मालगाड़ी होने की वजह से इसमें कोई यात्री सवार नहीं था।
रेल यातायात पर असरइस दुर्घटना से हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग की अप और डाउन दोनों लाइनें प्रभावित हो गई हैं। कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है। दर्जनों ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गई हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।रेलवे का बयानपूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसा रात करीब 11:25 बजे हुआ।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत राहत टीमें मौके पर भेजी गईं। आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और भारी मशीनें रवाना की गई हैं। ट्रैक को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। फिलहाल हादसे के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में ट्रैक में गड़बड़ी या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। रेलवे अधिकारी पूरी घटना की जांच कर रहे हैं। जल्द से जल्द ट्रेन परिचालन बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

