CM साय और स्पीकर डॉ. रमन ने परिवार सहित की PM Modi से मुलाकात

NFA@0298
2 Min Read


रायपुर। नवा रायपुर के आईआईएम रायपुर में आयोजित डीजी–आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने-अपने परिवारों के साथ मुलाकात की।

महीनेभर पहले जब राज्योत्सव में शामिल होने पीएम मोदी रायपुर आए थे, तब विधानसभा भवन का लोकार्पण मंच से पीएम ने डॉ. रमन सिंह की इतनी तारीफ की थी, वो राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा कि अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच पीएम ने परिवार से मिलने के लिए समय निकाला, जो उनके लिए बेहद प्रेरक और अविस्मरणीय क्षण रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मीयता, विशेषकर बच्चों के प्रति उनका स्नेह, सभी को अभिभूत कर गया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी इस मुलाकात को ‘जीवन भर याद रहने वाला अनुभव’ बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार के सभी सदस्यों से सहज भाव से बातचीत की और बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि इस अवसर पर पहली बार परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ प्रधानमंत्री के सान्निध्य में बैठ पाईं, जो पूरे परिवार के लिए भावुक कर देने वाला पल था।

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का यह प्रवास आधिकारिक था। दो दिन उन्होंने डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के परिजनों से मुलाकात हुई।



Source link

Share This Article
Leave a Comment