CGPSC 2024 का Result जारी

NFA@0298
2 Min Read


CGPSC 2024 Result : छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा-2024 के अंतिम परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिए हैं। पिछले कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, आयोग ने साक्षात्कार के आखिरी दिन ठीक आधी रात को मेरिट लिस्ट जारी की। इस बार कुल 246 पदों के लिए भर्ती निकली थी।

नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी किए गए हैं।

देवेश प्रसाद साहू

टॉपर बने दुर्ग जिले के देवेश प्रसाद साहू, जिन्होंने 773.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह उनका तीसरा प्रयास और तीसरा इंटरव्यू था। पहले दो साल तक उन्होंने कोचिंग ली, उसके बाद पिछले दो वर्षों से पूरी तरह सेल्फ स्टडी पर निर्भर रहे। देवेश का परिवार साधारण पृष्ठभूमि से है उनके पिता भिलाई इस्पात संयंत्र से इलेक्ट्रीशियन के पद से रिटायर्ड हुए हैं।

खास बात यह रही कि टॉप-10 में आठ स्थान लड़कों ने हासिल किए। इन 246 पदों में सबसे ज्यादा 90 पद आबकारी उपनिरीक्षक के हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर के केवल 7 और डीएसपी के 21 पद शामिल हैं।

बता दें कि दिसंबर 2024 में आयोग ने 17 विभिन्न विभागों के लिए इन 246 रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2025 में हुई, जिसमें से 3737 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया।

मुख्य लिखित परीक्षा 26 से 29 जून तक चली और उसका रिजल्ट 31 अक्टूबर को घोषित हुआ। इसके बाद 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जिनका साक्षात्कार 10 से 20 नवंबर तक चला। आखिरी दिन यानी 20 नवंबर की मध्यरात्रि को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के कुल अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई।

भर्ती के माध्यम से आबकारी इंस्पेक्टर, डीएसपी डिप्टी कलेक्टर समेत अन्‍य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment