CGPSC में देवादा के अमन वर्मा की चमक, तीसरे प्रयास में हासिल की 35वीं रैंक

NFA@0298
2 Min Read


  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती पर जन्मे अमन, 12वीं तक की पढ़ाई गांव के ही शासकीय स्कूल में
  • ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने पहुंचकर दी बधाई, कृषक परिवार का बेटा बना प्रेरणा

पाटन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ऐतिहासिक धरती ग्राम देवादा के प्रतिभाशाली युवक अमन वर्मा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में 35वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। कृषक परिवार से आने वाले अमन ने यह उपलब्धि अपने तीसरे प्रयास में प्राप्त की है। उनके पिता रूपनारायण वर्मा किसान हैं, जबकि माता रेखा वर्मा गृहिणी हैं।

अमन का बचपन और स्कूली शिक्षा पूरी तरह गांव की मिट्टी से जुड़ी रही है। उन्होंने कक्षा 12 तक की पढ़ाई देवादा के ही शासकीय विद्यालय में पूरी की। ग्रामीण परिवेश, सीमित संसाधन और चुनौतियों के बावजूद अमन ने अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ा।

अमन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से गांव में हर्ष का माहौल है। सफलता की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत देवादा की सरपंच लक्ष्मी नीलू वर्मा, उप सरपंच सोहन साहू, फुण्डा सोसायटी अध्यक्ष नीलेश्वर वर्मा सहित समस्त पंचगण उनके निवास पहुंचे और उन्हें तथा उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सरपंच लक्ष्मी नीलू वर्मा ने कहा कि अमन वर्मा ने कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद तीसरे प्रयास में यह बड़ा मुकाम हासिल किया है। कृषक परिवार से निकलकर इतनी बड़ी रैंक लाना पूरे गांव के लिए प्रेरणा है।

उप सरपंच सोहन साहू ने भी कहा कि अमन की सफलता गांव के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है और यह साबित करती है कि निरंतर अध्ययन और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि अमन बचपन से ही मेहनती और अध्ययनशील रहे हैं। घर की आर्थिक जिम्मेदारियों में माता-पिता का सहयोग करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment