सुकमा। CG News : छत्तीसगढ़ के सुकमा में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 21 दिसंबर को सीआरपीएफ की 150 बटालियन की जी/एफ कंपनी और सुकमा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम मीनागट्टा के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की अवैध हथियार और विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का पता लगाकर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें : CG Ration Card eKYC : छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, जनवरी से इन लाखों परिवारों को नहीं मिलेगा राशन
सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली सामान बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से नक्सलियों द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा था।
इस कार्रवाई से नक्सलियों की सप्लाई और हथियार निर्माण क्षमता को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में लगातार रणनीतिक तरीके से एंटी नक्सल अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2024 से अब तक जिले में 599 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 460 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 71 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेंगे। साथ ही भटके हुए नक्सलियों से अपील की गई है कि वे “पूना मार्गेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन” अभियान से जुड़कर मुख्यधारा में लौटें।
बरामद सामग्री में –
The post CG News : जवानों को बड़ी सफलता; सुकमा में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री किया ध्वस्त, भारी हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद appeared first on Grand News.

