SBI बैंक में बड़ा घोटाला : बोड़ला बैंक के चार अधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NFA@0298
2 Min Read

कबीरधाम जिले की पुलिस ने बोड़ला एसबीआई बैंक के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन अधिकारियों पर आरोप है कि, उनके ब्रांच में संचालित मृतकों के खाते जो वर्षों से बंद पड़े थे।

उन्हें यह फर्जी तौर पर एक्टिवेट करा कर उस खाते के लाखों रुपए निकाल लिए जब खातेदार के रिश्तेदार सालों बाद बैंक गए तब उन्हें पता चला कि उनके परिजन के खातों की राशि निकाल ली गई है।

फिर उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की तब पुलिस के तहकीकात से पता चला कि जो बैंक खाता सालों से बंद पड़े रहते हैं, उसकी राशि आरबीआई के पास चली जाती थी।

अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार :

जिसे यह बैंक के अधिकारी चालाकी से उसे खाते को पुनः एक्टिव कर उसमें की राशि आहरण कर लेते थे। पुलिस ने ऐसे कृत से जुड़े एसबीआई बैंक के तत्कालीन चार अधिकारियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया है.

फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस के मुताबिक ऐसे कई खाते हैं जिनकी राशि इसी तरह से आहरित कर ली जाती है, और वर्षों बीत जाने के कारण वास्तविक खातेदार भी इन खातों की पड़ताल नहीं करते है। जिसका लाभ बैंक के ही अधिकारी इसी तरह से उठाते हैं।

Source Link

Share This Article
Leave a Comment