Big Breaking: नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका: 1 करोड़ से ज्यादा का इनामी नक्सली कमांडर गणेश उइके मुठभेड़ में ढेर

NFA@0298
3 Min Read


JAGDALPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जुटी फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत चार राज्यों में वांटेड और एक करोड़ रुपए से अधिक के इनामी खूंखार नक्सली कमांडर गणेश उइके को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यह कार्रवाई ओडिशा में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीमों द्वारा की गई। दो महिला समेत 5 नक्सलियों के शव समेत दो नग INSAS राइफ़ल व एक नग 303 रायफल बरामद की गई। इससे पूर्वी भारत में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक यह मुठभेड़ ओडिशा के कंधमाल–गंजाम जिले की सीमा से लगे राम्पा के जंगल क्षेत्र में हुई। खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। घंटों चली मुठभेड़ के बाद मौके से चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मृत नक्सलियों में एक की पहचान गणेश उइके के रूप में हुई है।

ओडिशा पुलिस के डीआईजी (ऑप्स) सिंह ने मुठभेड़ और गणेश उइके के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि गणेश उइके लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का संचालन कर रहा था और उस पर कई बड़े हमलों की साजिश रचने का आरोप था। वह छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली नेटवर्क को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा था।

मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी की आशंका को पूरी तरह खत्म किया जा सके। वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस भी इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है और अपने स्तर पर सत्यापन कर रही है।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि गणेश उइके के मारे जाने से नक्सल संगठन की रणनीतिक क्षमता को बड़ा नुकसान पहुंचा है। यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की अब तक की सबसे अहम सफलताओं में से एक मानी जा रही है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में शांति बहाली की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment