Aandolan ki khabar छत्तीसगढ़ पंजीयन कर्मियों का महाआंदोलन कल

NFA@0298
1 Min Read


रायपुर। छत्तीसगढ़ पंजीयन समस्या निवारण संगठन ने कल 8 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे मोती बाग चौक (फायर ब्रिगेड) पर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। संगठन का दावा है कि लंबे समय से पंजीयन कर्मियों की अनसुनी समस्याओं के खिलाफ अब यह ‘अस्तित्व की लड़ाई’ बन चुकी है और इसमें हजारों कर्मी शामिल होंगे। Aandolan ki khabar

संगठन ने सीधे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं वित्त मंत्री OP चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘बहुत खामोशी देख ली, अब घनघोर शोर होगा’। कर्मियों का आरोप है कि उनकी नौकरी, वेतन और भविष्य को लेकर सिस्टम लगातार अन्याय कर रहा है, जिसके खिलाफ अब चुप रहना मुमकिन नहीं। संगठन ने सभी कर्मियों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment