अमेरिका ट्रंम के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की; ट्रंप बोले- सब ठीक रहा तो कुछ हफ्ते

NFA@0298
4 Min Read



नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ यूक्रेन-रूस के बीच शांति समझौते को लेकर अहम बैठक की। बैठक के बाद दोनों शीर्ष नेताओं ने प्रेस वार्ता करते हुए संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध और संभावित शांति समझौते को लेकर अपने-अपने बयान जारी किए।

‘शायद बहुत करीब है’, शांति डील पर बोले ट्रंप
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमारी एक शानदार मीटिंग हुई। हमने बहुत सी बातों पर चर्चा की। जैसा कि आप जानते हैं, मेरी राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक बेहतरीन फोन कॉल हुई। यह दो घंटे से अधिक चली। हमने बहुत से बिंदुओं पर चर्चा की। मुझे लगता है कि हम बहुत करीब आ रहे हैं, शायद बहुत करीब। राष्ट्रपति और मैंने अभी यूरोपीय नेताओं से बात की। हमने उस युद्ध को खत्म करने पर बहुत प्रगति की है, जो शायद दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे घातक युद्ध है।”

‘सब कुछ ठीक रहा तो कुछ हफ्तों में बात बन सकती है’
शांति प्रक्रिया में कितना समय लग सकता है? इस पर ट्रंप ने कहा, ‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ हफ्तों में बात बन सकती है। अगर हालात खराब रहे तो यह नहीं होगा, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।’ अभी भी अनसुलझे ‘सबसे मुश्किल मुद्दों’ के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “जमीन। उस जमीन का कुछ हिस्सा ले लिया गया है। अभी डील करना बेहतर होगा।’

शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति- जेलेंस्की
वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बैठक को बेहद सकारात्मक बताते हुए कहा कि सभी अहम मुद्दों पर बेहद उपयोगी चर्चा हुई है। जेलेंस्की ने कहा, “हमने सभी विषयों पर शानदार चर्चा की, और हम उन प्रगति की सराहना करते हैं, जो अमेरिकी और यूक्रेनी टीमों ने हाल के हफ्तों में की है। हमने शांति ढांचे के सभी पहलुओं पर चर्चा की। 20-सूत्रीय शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बनी है, अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति बनी है, और अमेरिका-यूरोप-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर लगभग सहमति बन गई है।”

‘यूक्रेन शांति के लिए तैयार’, बोले जेलेंस्की
उन्होंने आगे कहा कि सैन्य आयाम पर 100 प्रतिशत सहमति बनी है। समृद्धि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और हमने आगे की कार्रवाई के क्रम पर भी चर्चा की। हम सहमत हुए कि सुरक्षा गारंटी स्थायी शांति प्राप्त करने में एक प्रमुख मील का पत्थर है और हमारी टीमें सभी पहलुओं पर काम करना जारी रखेंगी। यूक्रेन शांति के लिए तैयार है।”

त्रिपक्षीय बैठक पर ट्रंप का बयान
राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा होगा, निश्चित रूप से सही समय पर। मेरी राष्ट्रपति पुतिन से बहुत ही दिलचस्प मुलाकात हुई। वह चाहते हैं कि यह बैठक हो। उन्होंने मुझे दृढ़ता से बताया। मुझे उन पर विश्वास है। मैंने उनसे (राष्ट्रपति पुतिन से) लगभग ढाई घंटे फोन पर बात की। हमने कई विषयों पर चर्चा की।”

इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “रूस यूक्रेन की सफलता चाहता है। सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन मैंने राष्ट्रपति को समझाया कि राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की सफलता के प्रति बहुत उदार थे, जिसमें ऊर्जा, बिजली और अन्य चीजें बहुत कम कीमतों पर उपलब्ध कराना शामिल था। इसलिए आज की बातचीत से कई अच्छी बातें सामने आईं।”



Source link

Share This Article
Leave a Comment