पुलिस ने 50 लाख की ठगी मामले में फरार दाे आरोपिताें को किया ग‍िरफ्तार

NFA@0298
2 Min Read



दंतेवाड़ा। जिले की किरंदूल पुलिस ने 50 लाख की ठगी मामले में दो साल से फरार दाे आरोपिताें को ग‍िरफ्तार कर आज रव‍िवार को न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेज द‍िया है।

ग‍िरफ्तार आराेप‍ितों में अरविन्द कुमार (उम्र 25 वर्ष) निवासी बंगली कालोनी गली नंबर 03 छतौनी, थाना छतौनी, जिला- पूर्वी चम्पारण (बिहार), विद्या कुमार (उम्र 23 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 12 शिवमंदिर के पास, जौकटिया, थाना मझौलिया, जब्कटिया, पश्चिम चम्पारण (बिहार) शाम‍िल है। आरोपि‍त बिहार के रहने वाले हैं और दंतेवाड़ा में ठगी की घटना को अंजाम दिये थे।

शिकायतकर्ता किरन्दुल निवासी के अनुसार 2023 में उनके पास कॉल आया था। सामने वाले ने कहा कि आपका पार्सल आया है उसमें विदेशी मुद्रा है जिसे आपको प्राप्त करने के लिये कस्टम चार्ज लगेगा। आरोपि‍त ने सीबीआई चार्ज, इन्कम टैक्स लगेगा बोलकर एक माह में करीब 50 लाख रूपये की ठगी कर फरार हाे गये थे।

पीड़‍ित की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 420 भादवि, 66(D) आईटी एक्ट कायम कर जांच में लिया गया। दंतेवाडा सायबर सेल व किरन्दुल पुलिस ने 100 से ज्यादा अकाउंट के ट्रांजेक्शन का एनालिसिस कर साइबर फॉरेंसिक टूल्स का उपयोग कर आरोपितों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया। थाना किरन्दुल पुलिस ने गिरफ्तार दाेनाे आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई उपरांत आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment