शिवोम् विद्यापीठ स्कूल में 26 एवं 27 दिसंबर को भव्य इंट्रा-स्कूल खेल प्रतियोगिता ‘शिवोम् शिखर’ का सफल आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में संस्था की तीनों ब्रांचों — सांकरा, रायपुरा एवं चंगोराभाठा के लगभग 600 विद्यार्थियों ने उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में जूनियर्स एवं सीनियर्स वर्ग के गर्ल्स – बॉयज के लिए विविध इंडोर एवं आउटडोर खेलों को सम्मिलित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को अपनी रुचि एवं प्रतिभा के अनुसार खेल कौशल प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट अवसर प्राप्त हुआ।‘शिवोम् शिखर’ स्पोर्ट्स मीट के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर विजेता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जूनियर्स एवं सीनियर्स वर्ग की चैंपियनशिप का खिताब उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शिवोम् विद्यापीठ सांकरा स्कूल दिया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबर सिंह भारद्वाज जो वर्तमान में पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर थाना पुरानी भिलाई, दुर्ग में पदस्थ हैं, ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास का भी निर्माण करते हैं। उन्होंने शिवोम् विद्यापीठ द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।संस्था के चेयरमैन श्री अवधेश शर्मा जी ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव शर्मा ने बताया कि शिवोम् विद्यापीठ संस्था का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल, कला और संस्कारों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इसी सोच के साथ संस्था निरंतर ऐसे आयोजनों का आयोजन करती आ रही है।
असिस्टेंट डायरेक्टर अशरफ अली ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मंच देना शिवोम् विद्यापीठ की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी शिक्षकों, कोचों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के योगदान की सराहना की।समापन अवसर पर विद्यालय परिसर खेल उत्साह, विजय उल्लास और प्रेरणादायी वातावरण से ओतप्रोत नजर आया, जिससे ‘शिवोम् शिखर’ खेल महोत्सव एक यादगार आयोजन के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

