
गोसाईंगंज, लखनऊ। गोसाईंगंज क्षेत्र के सौनई कंजेहरा में स्थित महाराजा बिजली पासी स्कूल में गुरुवार को 12वीं शताब्दी के वीर शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलालगंज के सपा सांसद आरके चौधरी मौजूद रहे। उन्होंने महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी वीर गाथाओं का बखान किया।
सपा सांसद ने कहा कि महाराजा बिजली पासी, पासी समाज के गौरव थे। वे अवध क्षेत्र के शक्तिशाली शासक माने जाते थे। उन्होंने अवध क्षेत्र में कई किलों का निर्माण कराया। उनके शासनकाल में अवध का बड़ा भू-भाग उनके अधीन था। पासी समाज उन्हें अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक मानता है तथा प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को उनकी जयंती धूमधाम से मनाता है। लखनऊ में उनके किले पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर उनके बलिदान को याद करते हैं।
सौनई कंजेहरा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पासी समाज के लोग उपस्थित हुए। उन्होंने महाराजा बिजली पासी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए, जिससे सामाजिक सद्भाव का संदेश गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के नृत्य ने सबको मनमोहक कर दिया। वहीं मुख्य अतिथि ने बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, राम समुझ रावत (एडवोकेट), अमर सिंह, संतोष, रमाकांत, वीर सिंह, महिला नेत्री अर्चना रावत, राजेश प्रधान, जितेन्द्र रावत, हरिराम रावत, महाराजा बिजली पासी स्कूल के प्रबंधक अजय रावत, पिंकी रावत, संतलाल, रामू रावत, अरिमर्दन रावत, राम शंकर, राधेलाल, श्यामू, आजाद, सर्वजीत, प्रेम, विजय सरवन व अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

