सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश उईके के मारे जाने की खबर, गणेश उईके (ganesh uike)पर लगभग 1करोड़ 20 लाख रुपए रुपए इनाम था घोषित, गणेश उईके को पाका हनुमंथु और राजेश तिवारी के नाम से भी जाना जाता है। लंबे अरसे से गणेश उईके उड़ीसा राज्य में था सक्रिय माओवादी संगठन ने गणेश को उड़ीसा राज्य की दी थी जिम्मेदारी, गणेश उईके की 7 राज्यों में थी तलाश , साउथ सब जोनल का इंचार्ज था गणेश , तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला है गणेश उईके, मारे गए नक्सलियों की बड़ी संख्या 2 महिला समेत 3 पुरुष सहित 5 नक्सली मारे गए।


