नई दिल्ली। उन्नाव रेप पीड़िता और राहुल गांधी की मुलाकात के बाद कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) की जमानत के मामले में बड़ा ट्विस्ट आया है। केस में दोषी करार दिए गए कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित कर जमानत देने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जा रही है।
जांच एजेंसी ने कहा है कि वो इस आदेश को जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी और इसके लिए विशेष अनुमति याचिका दाखिल की जाएगी।
एजेंसी ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश का गहराई से अध्ययन किया गया है, जिसके बाद ये तय किया गया कि दोषी को दी गई जमानत और सजा निलंबन के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
सीबीआई का कहना है कि ये मामला बेहद गंभीर है और इसमें पीड़िता को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एजेंसी के मुताबिक, कुलदीप सेंगर की अपील और जमानत याचिका का दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई और पीड़िता के परिवार ने कड़ा विरोध किया था। सीबीआई ने समय रहते अपने जवाब और लिखित दलीलें भी कोर्ट में दाखिल की थी।
वही पीड़िता के परिवार ने भी जमानत का विरोध करते हुए सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंकाएं और धमकियों का हवाला दिया था।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस का आरोपी भाजपा का पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर जेल से बाहर, पीड़िता के पिता की कस्टडी में हुई थी मौत

