पाटन। ग्राम राखी, जिला दुर्ग में गुरु घासीदास जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन 24 दिसंबर 2025, बुधवार को श्रद्धा, उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
समारोह में अतिथि आगमन शाम 6 बजे से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल (सांसद, दुर्ग लोकसभा) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक, पाटन विधानसभा) करेंगे।कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में सरस्वती बंजारे जी (अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग), कृति नायक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन), देवेंद्र चंद्रवंशी (सदस्य, जिला पंचायत दुर्ग), प्रणव शर्मा (सदस्य, जनपद पंचायत पाटन),
जितेश्वरी हिरेंद्र देवांगन (सरपंच, ग्राम पंचायत राखी) एवं रोशन दांडेकर (उपसरपंच, ग्राम पंचायत राखी)
उपस्थित रहेंगे।
रात्रिकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत रात 10 बजे से “शशि रंगीला स्टार नाइट” का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्राम–मनकी, जिला–मुंगेली की प्रसिद्ध पार्टी द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
इस आयोजन को लेकर सतनामी समाज एवं ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामवासी राखी के तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

