
गोसाईगंज लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में जनता के सहयोग से केबल चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से बिजली का तार लगभग 3 किलो व 01 अदद चाकू बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक़ 20 दिसम्बर को कौशिक पाण्डेय ने अपने सहयोगी अमन, बृजपाल नारेन्द्र पटेल, राकेश कुमार यादव व अन्य स्कूल के कर्मचारियों के साथ सीएमएस स्कूल अंसल से तार चोरी करते हुये कल्लू(30) व दिलीप(30) को पकड़ा। दोनों मजदूरी का काम करते हैं। कौशिक पाण्डेय ने कल्लू व दिलीप को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

