
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहूं के खेत में पानी लगाने गये वृद्ध किसान की रविवार सुबह शीतलहर की चपेट में आकर मौत हो गई है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव में रहने वाले किसान पितांबर (60) आज सुबह गेहूं के खेत में पानी लगाने के लिए गए थे।
जहां सर्द हवाओं की चपेट में आकर उनकी खेत में ही मौत हो गई। नाश्ता लेकर जब परिजन खेत पहुंचे ताे उन्हें मृत अवस्था में देखा। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

