रिसाली कॉलेज के विद्यार्थिर्यों ने मिट्टी परीक्षण केंद्र रूआबांधा में प्रशिक्षण लिया ।

NFA@0298
2 Min Read


शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली के बीएससी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन में हैंडस ऑन ट्रेनिंग एंड इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत शासकीय मिट्टी परीक्षण केंद्र रूआबांधा में मिट्टी परीक्षण का प्रशिक्षण दिनांक 15/12/2025 से 17/12/2025 तक लिया ।

मिट्टी की गुणवत्ता को परखने हेतु विभिन्न पैरामीटर जैसे मिट्टी की अम्लीयता की जांच, विभिन्न पोषक तत्वों, पोटाश, सल्फर, फास्फोरस, कार्बनिक कार्बन की मात्रा, मिट्टी की चालकता आदि की उपस्थिति का प्रयोगशाला में परीक्षण कैसे किया जाता है ,का प्रशिक्षण प्राप्त किए। मिट्टी परीक्षण अधिकारियों ने विभिन्न तत्वों की कमी से पौधों में होने वाले बीमारियों से विद्यार्थिों को अवगत कराया तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के लक्षण भी बताए। संस्था के 14 विद्यार्थियों तृतीय वर्ष से पाखी ,टीनू, प्रियंका ,कंचन, वंदना , टोमेंद्र,लेखा, प्रेमलता तथा तृतीय सेमेस्टर से उपासना एवं प्रथम सेमेस्टर से पायल ,सविता ,पल्लवी ,तब्बू , उपस्थित रही । इस कार्य हेतु विज्ञान विभाग के सतीश कुमार गोटा सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र एवं डॉ. ममता सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, उपस्थित थे।

वहीं मिट्टी परीक्षण कार्यालय रूआबांधा से मिट्टी परीक्षण अधिकारी पुष्पा राजेंद्रन और खिलेश गौर, पूजा दीक्षित, स्वाति सिंह, रिचा सिंह और नेमीचंद का सहयोग रहा।



Source link

Share This Article
Leave a Comment