
शाहजहांपुर/पुवायां। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बृहस्पतिवार देर रात पुवायां नगर पालिका पहुंचकर रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच की। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वही शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये अलाव का भी निरीक्षण किया और इसके बाद एडीएम राजीव चौक पहुंचे, जहां जल रहे अलाव के पास खड़े होकर नागरिकों से संवाद किया और ठंड से बचाव के इंतजामों का फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान ईओ कल्पना शर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

