भोर गश्त में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 55 पाव अवैध शराब व स्कूटी जब्त, आरोपी जेल भेजा

NFA@0298
1 Min Read


पाटन। कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 17/12/25 को भोर गश्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा अवैध शराब के विक्रय/परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई की गई।

वृत्त–दुर्ग आंतरिक दक्षिण अंतर्गत पाटन–सिकोला मार्ग, थाना पाटन क्षेत्र में की गई कार्रवाई में आरोपी देवेंद्र बया निवासी खोरपा, अभनपुर के कब्जे से 55 पाव मशाला मदिरा तथा एक स्कूटी क्रमांक CG 04 NA 3513 जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराया गया।

उक्त प्रकरण की विवेचना वृत्त प्रभारी अरविंद साहू द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, आरक्षक देव पटेल एवं चालक नोहर का विशेष योगदान रहा।



Source link

Share This Article
Leave a Comment