पाटन। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत डी ग्रेड प्राप्त पूर्व माध्यमिक शाला सिकोला का आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले द्वारा निरीक्षण दिए गए बिंदु के आधार पर किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से प्रश्न किया गया श्री भाले जी की द्वारा छात्रों से अध्ययन अध्यापन, मध्यान भोजन, एक पेड़ मां के नाम ,मुस्कान पुस्तकालय की उपयोगिता आदि के बारे में बच्चों से पूछा गया बच्चे सभी प्रश्नों के संतोष प्रद जवाब दिए ।निरीक्षण मोबाइल एप के माध्यम से दिये प्रश्नों के उत्तर देकर सबमिट किया गया । निरीक्षण दौरान बब्बू भाले,संकुल समन्वयक कौशल टिकरिहा , प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला श्रीमती शोभा ताम्रकार ,श्रीमती ज्योति पटले ,गोपी राम सेन ,धर्मेंद्र साहू ,जितेंद्र कश्यप का सहयोग प्राप्त हुआ ।निरीक्षण के दौरान अध्यापन हेतु अतिरिक्त कक्षा निर्माण का आश्वासन श्री भाले द्वारा दिया गया ।


