मुकद्दस सफर ए उमरा के लिए जायरीन रवाना

NFA@0298
2 Min Read



शाहजहांपुर। शहर के मोहल्ला ऐमनजई जलालनगर के सईद खां रविवार को अपनी पत्नी, बेटी व भाई के साथ मुकद्दस सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए। इस दौरान नातिया कलाम पढ़कर लोगों ने जायरीन को उमरा के लिए रवाना किया। इस दौरान मेहमान-ए-रसूल सईद खां, नसीम बेगम, नफीस खां, फौजिया से मुलाकात करने के लिए शाम के समय उनके घर में रिश्तेदार, दोस्त एवं आस-पास के लोग पहुंचे। मुलाकात करने वाले लोगों ने जायरीन को फूलों के हार पहनाकर और गुलदस्ते देकर मुबारकबाद दी और उनसे गले मिले। उमरा के दौरान अपने तथा अपने परिवार के लोगों के लिए दुआ करने की दरख्वास्त की। उसके बाद सभी ने पुरनम आंखों से दयारे हबीब के लिए उनको रुखसत किया। इस दौरान जायरीन के सफर को आसान करने के लिए दुआ मांगी गई। जायरीन को विदा करते समय “सुनहरी जाली मुबारक हो’ आदि नारे बुलंद किए गए। उमरा पर जाने वाले जायरीन को वहां पर हर एक अरकान को पूरा किया जाएगा। 14 दिन में उमरा के अरकान को पूरा कर वे सभी स्वदेश लौट आएंगे। सईद खां अपनी अहलिया के साथ कार से रविवार की सुबह तड़के लखनऊ के लिए रवाना हुए। वहां से वे हवाई जहाज से जद्दा के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर उस्मान खां, फैजान खां, फुरकान, सलमान खां, अब्दुल रहमान, अब्दुल सुब्हान, आजम, इमरान, शकील खां, अफरोज, शबनूर, जूबी, अरशी, शबाना, अजमी, रूक्शी आदि मौजूद रहे। सईद खां के बेटे अमन और अज़ीम पहले ही मक्का शरीफ पहुंच चुके हैं।



Source link

Share This Article
Leave a Comment