बेटे की अंतरजातीय शादी मंजूर नहीं थी, हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में डाला
13-Dec-2025 1:50 PM
आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 13 दिसंबर। कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में युवती की मृत्यु के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर गला दबाकर और कीटनाशक पिलाकर हत्या करने तथा शव को सेप्टिक टैंक में छिपाने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि 12 नवंबर को भोजराम पटेल (23 वर्ष), निवासी बांधाटोला, थाना सहसपुर लोहारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कामनी निषाद (20 वर्ष)चैतुखपरी थाना मोहारा जिला राजनांदगांव को हैदराबाद से प्रेम प्रसंग के कारण शादी करने के उद्देश्य से अपने गांव लाया था, जो 7 नवंबरको बिना बताए कहीं चली गई। इस सूचना पर थाना सहसपुर लोहारा में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी।
तलाशी के दौरान पुलिस को परिजनों के बयानों में विरोधाभास मिलने पर मामले की जांच आगे बढ़ाई गई। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान जहल पटेल ने बताया कि उसका बेटा कामनी निषाद से प्रेम करता था, किंतु लड़की अन्य जाति की होने से वह इस संबंध को स्वीकार नहीं करता था। इसी द्वेष के कारण उसने कामनी निषाद की गला दबाकर एवं कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या करने तथा शव को अपने ही घर के सेप्टिक टेंक में छुपाने की बात स्वीकार की।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने आरोपी के कथन के आधार पर एफएसएल टीम और गवाहों की मौजूदगी में सेप्टिक टैंक से शव बरामद किया। शव को मर्ग प्रक्रिया के तहत लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की निशानदेही पर कीटनाशक दवा का एक डिब्बा भी जब्त किया गया है। आरोपी जहल पटेल (50 वर्ष), बांधाटोला के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की विवेचना जारी है।

